पिथौरागढ़, नवम्बर 12 -- पिथौरागढ़। बलुवाकोट में थाना दिवस का आयोजन हुआ। बुधवार को थानाध्यक्ष मेघा शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, युवा वर्ग, सीएलजी सदस्य, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष शर्मा ने लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं व सुझावों को जाना। जिनमें से अधिकांश समस्याओं का पुलिस ने मौके पर ही निस्तारण किया, साथ ही शेष बचे समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करने को कहा। साथ ही मौजूद लोगों को महिला उत्पीड़न, सड़क सुरक्षा व नए कानूनों के बारे में भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...