गढ़वा, जुलाई 19 -- मझिआंव। प्रखंउ के बरडीहा थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 24 लोगों के मामले आए। उनमें पंचायत स्तर के मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर उसका अनुपालन करने की अपील की गई। मौके पर सीआई बंशीधर पाठक, सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार राय, अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार, बरडीहा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि वशिष्ठ पासवान, अंचल नाजिर कोमल कुमार, राजस्व कर्मचारी आलोक कुमार दास, शिवम कुमार पांडेय, सहायक राज रंजन पांडेय, आनंद कुमार पांडेय, अमरेंद्र आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...