चतरा, जुलाई 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। पुलिस थाना दिवस के माध्यम से अब मामलों का निष्पादन करेंगे। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब किसी फरियादी को एसपी आवास आने की जरूरत नहीं है। लोग संबंधित थाना में ही अपनी फरियाद लेकर जायं थाना में ही आपकी बात सुनी जायेगी। एसपी ने कहा कि वे स्वयं वहां उपस्थित रहेंगे और फरियादियों की बात को भी सुनेंगे। वहां मौके पर थाना प्रभारी, सर्किल इंस्पेक्टर भी मौजूद रहेगें। उन्होंनें कहा कि सोमवार को हंटरगंज, जोरी और प्रतापुर थाना में थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसीतरह मंगलवार को राजपुर, म्यूरहहंट और इटखोरी में, बुधवार को सदर थाना, कुन्दा और गिधौर में, गुरुवार को पथलगड्डा, सिमरिया और लावालौंग में, शुक्रवार को टंडवा और पिपरवार थाना में थाना दिवस लगाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...