गढ़वा, जुलाई 11 -- चिनिया। थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित थाना दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न भूमि विवादों का निष्पादन के लिए विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे। बारिश के कारण ज्यादा ग्रामीण नहीं पहुंच सके थे। थाना दिवस के अवसर पर 12 आवेदन प्राप्त हुए। उनमें पांच आवेदनों का निष्पादन किया गया। अन्य आवेदनों का निष्पादन के लिए कार्रवाई की गई। मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी उमेश्वर यादव ने कहा कि थाना दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र में जमीन से जुड़े मामलों का निपटारा किया जा रहा है। विवादित मामलों के निष्पादन के लिए यह दिवस आयोजन किया गया है। उसका क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर काशिद आलम, अंचल के विनोद कुमार दुबे, मुखिया प्रतिनिधि चरकु परहिया सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्...