गढ़वा, जुलाई 13 -- रंका। रविवार को थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर डीएसपी रोहित रंजन सिंह, सीओ शिवपूजन तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। उक्त समस्या के समाधान के लिए जरूरी है कि उनका निदान भी स्थानीय स्तर पर हो। थाना दिवस पर नौ मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से किया गया। मामलों का निष्पादन के बाद दोनों पक्षों ने खुशी जताई। मौके पर थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जमीन से जुड़े छोटे- छोटे मामले को लेकर हो रहे आपसी विवाद व मारपीट की शिकायतें प्रतिदिन आती रही हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना दिवस का आयोजन किया गया है। उसमें दोनों पक्षों के आपसी सहमति के आधार पर मामले को निपटारा किया जा रहा है। मौके पर उपरोक्त के...