सिमडेगा, मई 22 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन सीओ रवि भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर सीओ ने बताया कि थाना दिवस पर मामलों की सुनवाई के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए अंचल कर्मी से स्पॉट की निरीक्षण कराकर मामलो का निष्पादन किया जा रहा है। थाना प्रभारी सोनू कुमार ने भी थाना दिवस के बारे में कई जानकारी दी। मौके पर कुल 17 मामले आए। जिसमें दो मामलों का निष्पादन किया गया। अन्य मामलों की सुनवाई चार जून को थाना दिवस पर की जाएगी। मौके पर सीआई विल्सन केरकेट्टा, कर्मचारी मिथिलेश गुप्ता, मुंशी सतेंद्र कुमार सिंह, प्रिया सिंह, पीएलवी अशोक तिवारी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...