गढ़वा, दिसम्बर 30 -- कांडी। थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी राकेश सहाय की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर कुल चार आवेदन आये। वहीं मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी रौशन राम ने विस्तृत रूप से सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा मुद्दों पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। थाना प्रभारी ने साइबर अपराध को लेकर सतर्क रहने की बात बताया। वर्तमान में साइबर अपराध बहुत अधिक बढ़ गया है। उससे खासकर अनपढ़ लोग ज्यादा शिकार हो रहे हैं। गाड़ी चलाते समय सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाएं। मौके पर राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार यादव, गणेश सिंह चौधरी, मोहम्मद वसीम अख्तर, अंचल सहायक देवेंद्र कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...