मधुबनी, जुलाई 13 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना दिवस के मौके पर फुलपरास थाना परिसर में अंचल अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के द्वारा शनिवार को जनता दरबार लगा कर छह पुराने मामले व दो नया जमीन विवाद मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में पुराने मामले की सुनवाई में अधिकारियों ने जमीन मापी सहित कई तरह के दिशा निर्देश फरियादियों को दिए। जबकि नया मामले को अगले तिथि को अपना अपना पक्ष रखने के साथ साथ कागजात प्रस्तुत करने की बात कही गई। जनता दरबार में थाना के पुअनि अभिमन्यु पासवान व सीआई संतोष कुमार सहित कई फरियादियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...