गढ़वा, जुलाई 19 -- कांडी। थाना प्रांगण में शुक्रवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी राकेश सहाय के अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जमीन से जुड़े विवादित मामले का जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निपटारा किया गया। थाना दिवस में कुल आठ मामले आये। पांच मामले भूमि मापी से संबंधित होने के कारण मापी की तिथि अंचल कार्यालय से निर्गत किया गया है। वहीं दो मामले में जमीन के अधिकार व अनाधिकार से संबंधित होने के कारण उन्हें सक्षम न्यायालय जाने के लिए निर्देशित किया गया। आयोजन में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा, साइबर फ्रॉड व बाल विवाह से संबंधित जानकारी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...