सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- दोस्तपुर। स्थानीय थाना पर शनिवार को आयोजित थाना दिवस मुख्य रूप से राजस्व संबंधी समस्याओं का केंद्र रहा। यहां फरियादियों ने अपनी ज़मीन से जुड़े मुद्दों की झड़ी लगा दी। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह और राजस्व विभाग की टीम, जिसमें राजस्व निरीक्षक और लेखपाल शामिल थे। उन्होंने कुल मिलाकर 13 मामलों की सुनवाई की। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी शिकायतें भूमि की पैमाइश, अतिक्रमण, निर्माण संबंधी झगड़ों और ज़मीन पर कब्ज़े जैसे विवादों से संबंधित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...