चतरा, अगस्त 12 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। चतरा एसपी के निर्देश पर मंगलवार को राजपुर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसकी देख रेख थाना प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता ने किया। थाना दिवस में जमीन संबंधित मामलों के साथ-साथ कई अन्य मामले आए। इस अवसर पर राजपुर निवासी सोनू केशरी व उनके ससुराल वालों से विवादित मामले का आवेदन आया। जिसपर थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर थाना परिसर में ही मामले का निष्पादन करा दिया। साथ ही सोनू केशरी व उसके ससुराल वालों के बीच रिश्ता कायम हो इसके लिए थाना प्रभारी गुप्ता ने दोनों पक्षों को एक दूसरों से गले मिलवाया। इस तरह हेसापारण के रामदेव राय ने भी थाना दिवस में जमीन संबंधित आवेदन दिया था। जिस पर उक्त पदाधिकारियों ने जमीन की मापी कराकर मामले का निष्पादन कराने की बात कही। मारपीट के भी कई मामले आए,...