जामताड़ा, अगस्त 26 -- बिंदापाथर। थाना मुख्यालय से बांदो मोड़ तक लगभग पांच किलोमीटर सड़क इतनी जर्जर एवं खस्ताहाल है कि राहगीर भगवान भरोसे चलते है। लोगों को प्राय% विभिन्न तरह के कार्य के लिए थाना जाना पड़ता है, लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण थाना पहुंचाने के लिए लोगों को पांच किलोमीटर के जगह माधवा होकर दस किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है।जिस कारण समय के साथ साथ आर्थिक परेशानी भी होती है। बरसात के दिनो मे तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है।हर समय जल जमाव की समस्या रहती है।मालूम हो कि इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो दो पहिया-चार पहिया वाहन एवं अनगिनत साईकिल सवार लोग चलते है।यह सड़क बागदहा से बिंदापाथर, गेड़िया होते हुए मिहिजाम को जाती है ऐसे मे सड़क की महत्व काफी अहम हो जाती है।इस संबंध मे समाजसेवी ठाकुरमणी सिंह, संजय सिंह, अभय सिंह, सुभाष यादव, ...