छपरा, नवम्बर 26 -- वेंडिंग जोन व पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण उत्पन्न हो रही है समस्या फोटो: 18 थाना चौक से दारोगा राय चौक तक बुधवार को अतिक्रमण हटाते कर्मी छपरा, एक संवाददाता। थाना चौक से दरोगा राय चौक तक प्रशासन द्वारा बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया लेकिन कुछ देर बाद फिर दुकानदारों में अपनी दुकानें सजा ली। मालूम हो कि डीएम अमन समीर के निर्देश पर पिछले 25 नवंबर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है जो 3 दिसंबर तक चलेगा। डीएम ने निगम को नियमित तौर पर अतिक्रमण हटाने का पहले भी आदेश दिया था। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन शहर में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था और वेंडिंग ज़ोन न होने के कारण ये प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है। एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण हटाता है वहीं दूसर...