रामगढ़, नवम्बर 23 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। शहर के थाना चौक स्थित दामोदर पुल के निकट रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मारुति कार संख्या जेएच 01 जीजी 3441 तेज रफ्तार में पहले किसी अन्य वाहन को टक्कर मारी और इसके बाद सामने से आ रहे एक टोटो को जोरदार धक्का दे दिया। बताया गया कि हादसे के दौरान टोटो में सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में शामिल मारुति कार एवं टोटो को अपने कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...