लातेहार, फरवरी 1 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका थाना गेट के सामने शुक्रवार को पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच में मुख्य रूप से दो पहिया वाहन की हेलमेट एवं चार पहिया वाहन की सीट बेल्ट की जांच की गई। मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने कहा कि घर से बाइक लेकर बाहर निकले तो हमेशा हेलमेट पहन कर ही निकले ताकि आप सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट पहने हुए बाइक चालक को पेट्रोल भी नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे में जारी रहेगा। लगभग वाहन चेकिंग के दौरान आधा दर्जनों दो पहिया वाहन जो बिना हेलमेट पहन कर चला रहे थे उसे पुलिस प्रशासन ने जप्त कर ली है। और अर्थदंड लगाने के लिए डीटीओं कार्यालय भेज दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...