मधुबनी, अक्टूबर 29 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। शराब धंधेबाजों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। ये लोग जब्त बाइक की चोरी थाना कैंपस गेट से कर पुलिस को चुनौती देने लगे हैं। यह चोरी की घटना उत्पाद थाना केंपस गेट से हुई है। चोरों के इस बढ़े मनोबल और आतंक से उत्पाद थाना का मुख्य गेट बंद रखा जाने लगा है। जरूरत पड़ने पर लोग मोबाइल से अथवा बाहर से आवाज देकर गेट खुलवाते हैं। उत्पाद एसएचओ नील कमल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मद्य निषेध निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने झंझारपुर थाना में प्राथमिकी की दर्ज कराई है। धंधेबाज सननपट्टी निवासी चंदन कुमार राम को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब, बाइक और धंधेबाज के साथ पुलिस झंझारपुर उत्पाद थाना पहुंची और चंदन कुमार राम को हाजत में बंद कर जब्त शराब को मलखाना के सुपुर्द किया गया। सभी इस प्रक्रिया में थ...