गिरडीह, मई 25 -- गिरिडीह। जमीन विवाद से जुड़े एक मामले को लेकर शनिवार को पचंबा थाना के बाहर दो पक्ष आपस में उलझ गये। तू-तू-मैं-मैं से बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी। हालांकि इस बीच बात कुछ बढ़ता उससे पहले हो-हल्ला सुन आस-पास के लोग एवं थाना के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि बाद में थाना में दोनों पक्षों ने अपने-अपने गिले शिकवे दूर कर लिये और समझौता कर लिया। बताया जाता है कि विवाद पचंबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला के सुमित केशरी व मो सलीम के बीच कई सालों से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षा थाना आ रहे थे और थाना पहुंचते-पहुंचते आपस में कहा-सुनी करने लगे। पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई थी। बाद में दोनों पक्षों ने आपस के गिले शिकवे दूर कर...