बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- राजगीर थाना के पास महाचंडी दुर्गा मंदिर में हुई घटना राजगीर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना के पास शुक्रवार की रात महाचंडी दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी का मुकुट और सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। बंगाली पाड़ा मोहल्ले में हुई इस घटना से लोग हैरान है। थाना यहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर है। मंदिर परिसर हमेशा श्रद्धालुओं से भरा रहता है। लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो उनकी नजर टूटे ताले पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने लगी। मंदिर के पास ही तीन सीसीटीवी कैमरे लगे। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। लोगों ने चोरों को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद करने की मांग की है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी ...