बेगुसराय, सितम्बर 1 -- चेरियाबरियारपुर। स्थानीय पंचायत में स्टेट हाइवे पर कई महीनों से नाले का गंदा पानी बहने से लोगों को परेशानी हो रहा है। सड़क पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। आस पास के लोगों को गंध आती है। बीमारी का खतरा बना हुआ है। सड़क के फ्लैंक में कीचड़ जैसी स्थिति है। चेरियाबरियारपुर पंचायत में आदर्श थाना के नजदीक नाला से गंदा पानी लीकेज हो रहा है। नाला का निर्माण 18 साल पहले किया गया था। उसके बाद से अभी तक नाले की सफाई नहीं की गई है। बड़े वाहनों के गुजरने पर गंदा पानी राहगीरों पर भी पड़ता है। इससे राहगीरों का कपड़ा भी गंदा हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...