पलामू, दिसम्बर 2 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के समीप से सोमवार के रात में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। सूचना पाते ही चैनपुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भेज दिया है, जहां उसकी पहचान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि चैनपुर थाना के समीप गली से सोमवार के रात में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टि में शराब के अधिक सेवन से मौत सा प्रतीत होता है परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...