कटिहार, अगस्त 19 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि ग्रामीणों द्वारा 14 अगस्त को कचना थाना का घेराव करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में दिख रही है। पुलिस ने थाना का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में 25 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मालूम हो कि गत दिनों ग्रामीणों ने एक सिपाही पर मनमाने का आरोप लगाते हुए सिपाही पर कार्रवाई करने की मांग की थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को संभालने में सफल हो पाई थी। थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जायेगा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जिनके खिलाफ शिकायत किया गया।उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया मगर उन लोगों पर ही केस दर्ज कर दिया। लोगों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...