गढ़वा, नवम्बर 4 -- कांडी। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने सोमवार को कांडी थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना के अंदर विधि व्यवस्था, मामलों के निष्पादन की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। ओडी प्रभारी समय पर बैठते हैं या नहीं, किसी भी मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है या नहीं उक्त बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पुराने लंबित मामले, मालखाना का रखरखाव, समस्या लेकर थाना आए लोगों से पुलिस का बर्ताव सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच हो रही है। मौके पर पुलिस अधिकारियों को कई प्रकार की दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीपीओ नीरज कुमार, चिरंजीवी मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार, कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम, एसआई रविशंकर मिश्रा, आशीर्वाद महतो, विनय मांझी सहित अन्...