पटना, जून 27 -- बिहार के 50 किलोवाट से अधिक बिजली खपत वाले थाना और पुलिस लाइन में सोलर प्लांट (सौर ऊर्जा प्लांट) लगाए जाएंगे। ऐसे भवनों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बाद इन भवनों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आधुनिकीकरण एवं एसएसीआरबी सुधांशु कुमार ने बताया कि राज्य के सभी पुलिस भवनों को सर्वसुविधा संपन्न बनाने के साथ ही ऊर्जा संरक्षण की दिशा में भी प्रयास शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-08 से अब तक 1014 थानों के नए भवन बनाने की मंजूरी मिली है। इनमें अब तक 737 थाना भवन बनकर तैयार हैं। 277 थाना भवनों का निर्माण विभिन्न चरणों में है। राज्य में 660 थानों में आगंतुक कक्ष बनाए गए हैं। 80 पुलिस थाने भवनहीन एवं भूमिही...