शामली, जून 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह की प्रेरणा से संचालित "कौशल रथ" का नगर में शुभारंभ हुआ। कौशल विकास मंत्रालय की ओर से भेजी गई इस विशेष बस में कंप्यूटर लैब की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बेसिक कंप्यूटर ज्ञान एवं साइबर क्राइम जागरूकता की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान करना है।इस कौशल रथ का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि अभिषेक राणा ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग, शिक्षकगण,सैंकड़ों छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।अभिषेक राणा ने अपने संबोधन में कहा कि यह रथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकदल एवं मंत्री जयंत चौधरी की दूरदर्शिता से कौशल भारत-समृद्ध भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का एक सशक्त प्रयास ...