सासाराम, जून 4 -- शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की डुमरी गांव में बुधवार को निमार्णाधीन नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच तू-तू, में-में हुई। दोनों पक्षों में मारपीट की स्थिति उत्पन्न होते देख इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गई। थाने से पुलिस नहीं पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष रितेश कुमार व बीडीओ अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों व काम करा रहे संवेदक तथा बीडीसी विक्की बैठा के साथ बैठक की। दोनो पक्षों की बातों को सुना गया। इसके बाद बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि भूमि की पैमाइश कनीय अभियंता की देखरेख में कराई जाएगी। इसके बाद नाली निर्माण कार्य होगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद विवाद पर विराम लगा। फोटो नंबर-25 कैप्शन- ग्रामीणों की बातों को सुनते...