पटना, नवम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के चकमहबली गांव निवासी अन्टू कुमार की पत्नी रीता कुमारी ने धनरूआ थानाध्यक्ष पर मारपीट और धमकी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 19 नवंबर को उनके पुत्र जॉनसन कुमार के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने विवाद के दौरान मारपीट की थी। घटना में उनका बेटा जख्मी हो गया। इसके बाद उन्होंने धनरूआ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। कार्रवाई की मांग करने पर तो 25 नवंबर की शाम में थानाध्यक्ष आलोक कुमार पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर पहुंच गए। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके पुत्र गुलशन कुमार, भतीजे और स्वयं रीता देवी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही केस वापस लेने का दबाव बनाया। केस वापस नहीं लेने पर परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई। घटना के बाद रीता देवी ने वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष...