कटिहार, फरवरी 14 -- बारसोई। गुरुवार को सुदानी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं दर्जनों ग्रामीण डीएसपी अजय कुमार से मिले तथा सुधानी थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में इंजीनियर तनवीर समसी ने कहा कि सुदानी अध्यक्ष द्वारा फरियादियों के साथ गलत व्यवहार किया गया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार से मिलने तथा स्थिति के बारे में अवगत कराए एवं ग्रामीण के द्वारा एक मांग पत्र सौंपी गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा हम सब ग्रामीणों को आश्वास्त कराया गया कि जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाएगी तथा जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...