बेगुसराय, सितम्बर 14 -- बेगूसराय। सदर अनुमंडल के सिंघौल थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त सिंह पर कर्तव्यहीनता और भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है। मकरदही गांव निवासी जनार्दन सिंह ने एसपी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। आवेदक में कहा है कि मौजा महादेव सिमरिया उर्फ उलाव की जमीन से जुड़ा है, जिसे 1906 में जयन्ती कुमारी ने ठाकुर राधा कृष्ण गोपाल जी मंदिर को अर्पित किया था। अर्पणनामा की शर्तों के बावजूद मनहर देव, ब्रजभूषण देव समेत अन्य पर आरोप है कि वे भूमाफियाओं के साथ मिलकर जमीन बेच रहे हैं। इसको लेकर दीवानी वाद संख्या 89/2023 व्यवहार न्यायालय बेगूसराय में विचाराधीन है। मंदिर की जमीन की अवैध बिक्री रोकने को लेकर बार-बार आवेदन देने के बावजूद थानाध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। 8 सितंबर को दिए गए आवेदन की भी पावती रसीद नहीं दी गई। ...