बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- बिन्द,निज संवाददाता। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने शनिवार को मदनचक गांव के दो समेत 11 बूथों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मदनचक प्राथमिक विद्यालय बूथ पर मतदाताओं के लाइन में खड़े रहने के लिए जगह नहीं है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। स्कूल के पास सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर सुजीत यादव ने शेड बना लिया है। इससे दिक्कत होगी। एसडीओ व सीओ को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...