समस्तीपुर, दिसम्बर 27 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर थानाध्यक्ष के पद पर शनिवार को रणवीर कुमार राउत ने अपना योगदान दिया। योगदान करने के उपरांत उन्होंने बताया कि अपराध पर नियंत्रण करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। संदिग्ध कारोबार करने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रहेगी। वही शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने की बात कहते हुए उन्होंने आम लोगों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आम लोग निसंकोच हमसे मुलाकात कर अपनी बात रख सकते हैं। मौके पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...