औरंगाबाद, फरवरी 17 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के माली थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार राय, एनटीपीसी खैरा थाना में थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल एवं टंडवा थाना में धनंजय कुमार ने पदभार ग्रहण किया। थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया। थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार-विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। थानाध्यक्षों ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में अवैध शराब तथा अवैध बालू की बिक्री को रोकना एवं शांति स्थापित कर अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना है। किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...