आगरा, सितम्बर 24 -- अधिवक्ता कुलदीप राजपूत के घर में घुसकर थाना डौकी पुलिस द्वारा अभद्रता करने के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन पांचवें दिन गुरुवार को दीवानी परिसर के गेट नंबर दो पर जारी रहा। अधिवक्ताओं ने परिसर में जुलूस निकाल कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी धरनास्थल पर पहुंचे और बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच विवादों को निपटाने के लिए एक समन्वय कमेटी गठित की गई है। उन्होंने अधिवक्ताओं से धरना समाप्त करने का आग्रह किया। वकीलों ने कहा कि थाना प्रभारी डौकी को हटाया जाए, तब तक कोई वार्ता संभव नहीं है। शुक्रवार को धरना जारी रहेगा। उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के बैनरतले चल रहे धरने में अधिवक्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रही वकीलों के साथ घटनाओं की निंदा की। उत्तर प्रदेश...