नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर परिवार न्यायालय ने न्यायिक आदेश की अवहेलना करने पर सख्त रुख अपनाते हुए नोएडा सेक्टर-63 थानाध्यक्ष का वेतन रोकने का आदेश दिया है। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बुद्धि सागर मिश्र ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि न्यायालय द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट का लगातार अनुपालन नहीं किया जा रहा, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। न्यायालय के मुताबिक विपक्षी प्रमोद यादव निवासी ग्राम हजरतपुर वाजिदपुर, सेक्टर-63 नोएडा न्यायालय के भरण-पोषण आदेश का पालन नहीं कर रहा है। बार-बार आदेश के बावजूद भरण-पोषण की राशि जमा नहीं की गई। न्यायालय ने उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए, लेकिन पत्र के अनुसार सेक्टर-63 थानाध्यक्ष की ओर से इन आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। न्यायालय ने इसे न्यायिक ...