समस्तीपुर, अगस्त 2 -- समस्तीपुर। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों की सुविधा के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। समस्तीपुर जिला पुलिस कार्यालय द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों के मोबाइल नंबरों की सूची सार्वजनिक रूप से जारी की गई है। इस पहल का उद्देश्य जनता को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना और थानों से सीधे संवाद स्थापित करना है। जारी की गई सूची में समस्तीपुर जिले के सभी 35 थानों के नाम और उनके संपर्क नंबर शामिल हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति, शिकायत या सूचना के लिए आम नागरिक सीधे थानाध्यक्ष से संपर्क कर सकें। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि यह पहल पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इन थानों का नंबर जारी नगर थाना 9031827417, मुफ्फसिल थाना 9031827419, कर्पूरीग्राम थाना 9031827422, पूसा थाना 9031827429, मुसरीघरारी थ...