हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि सदर प्रखंड के थाथन बुजुर्ग स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों को कालाजार से बचाव की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रोगी हितधारक मंच के सदस्य वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम में एएनएम पुष्पा कुमारी और आशाओं के द्वारा 65 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कालाजार गंभीर बीमारी है, जो संक्रमित बालू मक्खी के काटने से फैलती है। शिविर में बताया गया कि लोगों को इस बीमारी के लक्षणों और इससे होने वाले जोखिमों के बारे में जानकारी दी। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इस बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण घर के अंदर और आसपास साफ सफाई रखना अनिवार्य है। साफ सफाई से मच्छर और बालू...