बगहा, मार्च 13 -- लौरिया, एक संवाददाता।थाईलैंड से पधारे 91 सदस्यीय बौद्ध धर्मावलंबी पर्यटकों का दल बुधवार को लौरिया के नंदनगढ़ और अशोक स्तंभ पहुंचा। इस दल में शामिल सदस्यों ने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। सभी बौद्ध पर्यटक कुशीनगर से पैदल चलकर लौरिया पहुंचे थे। वे सिसवनिया पंचायत के विशुनपुरवा पंचायत भवन परिसर में अपना डेरा डालकर मंगलवार की रात्रि विश्राम किया। इसके बाद बुधवार को सभी धर्मावलंबी अशोक स्तंभ पहुंचकर स्तूप की परिक्रमा की और घंटों अपने आराध्य भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की। इसके बाद वे अशोक स्तंभ पहुंचकर वहां भी पूजा पाठ की। इनके साथ द्विभाषिया शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि सभी थाईलैंड देश के बौद्ध धर्मावलंबी पर्यटक बीते 18 फरवरी को भारत आए हैं। वे उसके दूसरे दिन से ही पैदल चल रहे हैं और राजगीर, गया, वैशाली होते हुए य...