पिथौरागढ़, नवम्बर 11 -- थल रामलीला कमेटी के ओर से आयोजित रामलीला का रावण वध के साथ समापन हो गया है। रामलीला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान सिंह गुड्डू, पूर्व प्रमुख रेखा भंडारी, कमेटी के संरक्षक गंगा सिंह मेहता, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह कठायत, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश आर्या, केशर सिंह मेहरा रहें। रामलीला में अहिरावण का राम लक्ष्मण को हराकर पाताल लोक ले जाना, मकरध्वज हनुमान में युद्ध, रावण का अपने कृत पर पछताना, विभीषण का राम को रावण के नाभि कुंड में अमृत होने का रहस्य बताना, नाभि में अग्नि बाण मारने की सलाह देना, राम के कहने पर लोकापवाद मिटाने के लिए सीता का अग्नि परीक्षा देने तक की रोचक लीला का मंचन हुआ। राम की भूमिका दीपा मेहता, सीता लक्ष्मी चंद, लक्ष्मण दिया भंडारी, हनुमान राजेंद्र प्रसाद, सुग्रीव...