पिथौरागढ़, सितम्बर 12 -- थल। वन विभाग ने कटखने बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरु की है। बंदरों के आतंक से कामकाजी लोग व स्कूली बच्चें परेशान थे। शुक्रवार को वन दरोगा ज्योति वर्मा के नेतृत्व में टीम ने सुबह से बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई की, जिसमें 46 बंदरों को पकड़ लिया। वरिष्ठ व्यापारी हर सिंह कार्की व मीर अहमद ने कहा कि पहाड़ों में खेती-बाड़ी करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। लोगों ने वन विभाग से एक माह तक बंदर पकड़ने का अभियान जारी रखने की मांग की। टीम में वन बीट अधिकारी दीपक पन्त, प्रवीण भट्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...