पिथौरागढ़, मई 29 -- थल। क्षेत्र के एक निजी होटल में गुरूवार को भारत स्वाभिमान की बैठक का आयोजन किया गया। यहां भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी डॉ. भाष्कर ओली,राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति जसोद सिंह बिष्ट एवं संरक्षक कौस्तुबानन्द जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रभारी ओली ने बताया कि पतंजलि किस प्रकार काम करता है। योग को जन- जन तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं के हर तहसील में कार्यकारिणी गठित कर योग प्रशिक्षण के लिए योग अध्यापक तैयार कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी डीडीहाट हेम उपाध्याय,जिला प्रभारी युवा भारत डीडीहाट अनिल सिंह,मनोहर सिंह सत्याल,हरगोविंद द्विवेद्वी,सुरेश चन्द्र जोशी,मदन मोहन पन्त,रमेश पन्त,प्रमोद उपाध्याय,बसन्त जोशी,महेंद्र सिंह जंगपांगी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...