पिथौरागढ़, मई 26 -- थल।भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी हेम चंद्र उपाध्याय ने बताया कि थल में 29 मई को प्रातः 9 बजे भारत स्वाभिमान की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी डॉ. भाष्कर ओली और राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति के जसोद सिंह बिष्ट भाग लेंगे। बैठक में थल क्षेत्र में सुबह पांच बजे से नियमित योग कक्षायें संचलित करने की रुपरेखा तय की जाएगी। भारत स्वाभिमान से जुड़े सभी योग शिक्षकों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...