पिथौरागढ़, जनवरी 31 -- थल,संवाददाता। पिथौरागढ़ जिले के पांखू में पुंगराऊं महोत्सव समिति ने बैठक का आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष कैप्टन हरीश सिंह कार्की की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थानीय जनता व महोत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विगत वर्ष महोत्सव में हुए खर्च के आय-व्यय के ब्यौरे पर चर्चा कर आगामी मार्च में होने वाली महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई। बाद मे लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को पदम् भूषण मिलने पर उसके नैनिहाल पांखू (चौशाला) में मिष्टान वितरित कर खुशी बनाई। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश आर्या ने पुंगराऊंघाटी की जनता को शुभकामनाएं दी। संचालन संयोजक केशर महरा जी ने किया। यहां उपाध्यक्ष सूबेदार उमेद सिंह कार्की, गोविन्द बल्लभ जोशी, सचिव तिलोक सिंह कार्की, सह संयोजक दिनेश आर्य, पंकज महरा, कोषाध्यक्ष कैप्टन पुष...