पिथौरागढ़, अगस्त 18 -- पिथौरागढ़। सीमांत में रोजाना हो रही बारिश इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। सोमवार को थल - पिथौरागढ़ मोटरमार्ग के नागीमल पहाड़ी के पास एकाएक मलवा व बोल्डर आने से आवाजाही बाधित हो गई। जिस कारण आवाजाही करने वाले लोगों व आईटीबीपी के जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभाग को सूचना मिलने पर विभाग ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...