पिथौरागढ़, जुलाई 7 -- पिथौरागढ़। थल-पांखू सड़क गड्ढों से भरी हुई है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी देवेन्द्र सिंह धानिक ने बताया कि बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतें होती है। बताया कि वाहन चालक गड्ढों में मिट्टी भरकर आवाजाही करते है। धानिक व क्षेत्र के अन्य लोगों ने विभाग से सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...