पौड़ी, अक्टूबर 29 -- पैठाणी रेंज के गांवों में सक्रिय भालू की दहशत बरकरार है। भालू ने अब कठूड़ गांव में एक बार फिर गाय को मार दिया है। भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान है। हालांकि क्षेत्र में वन विभाग की टीम तैनात है, लेकिन टीम को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। वन विभाग ने अब एक बार फिर भालू को आदमखोर घोषित करने के लिए मुख्यवन्यजीव प्रतिपालक को पत्र भेजा है। गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज में करीब ढाई महीन से भालू का आतंक बना हुआ है। भालू कठूड, कुचौली, कुंडिल सहित आसपास के गांवों में सक्रिय है और बीते ढ़ाई महीने में भालू ने गोशालाओं के दरवाजे तोड़कर यहां बंधे मवेशियों 35 से अधिक मवेशियों को अभी तक मार दिया है। भालू के हमले से ग्रामीण दहशत में जीने व रतजगा करने को मजबूर है। वन विभाग ने भालू को कैद करने के लिए कुचौली गांव में एक साथ 10 कैम...