पौड़ी, मई 21 -- थलीसैंण में तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान सभी ने सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जताई। बुधवार को आयोजित तिरंगा रैली में आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण, सरस्वती विद्या मंदिर थलीसैण, दून पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के साथ ही पूर्व सैनिक संगठन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष जगदीश पटवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सैनिकों ने अपने अध्यमय साहस का परिचय दिया। दून पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भवान सिंह रावत ने कहा कि आज हमें अपने सेना पर गर्व है, जिसके तहत आज हमने अपनी स्कूल के बच्चों को तिरंगा रैली में सम्मिलित होने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत का ...