उत्तरकाशी, फरवरी 23 -- भटवाड़ी ब्लॉक के थलन मंगलपुर में देर रात को एक पुस्तैनी मकान में आग लग गई। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। सूचना के बाद पुलिस व फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग को बुझाया। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 12 बजे तहसील भटवाड़ी के ग्राम सभा थलन के मंगलपुर गांव में एडवोकेट विमल नौटियाल पुत्र तारा दत्त नौटियाल, नत्थी प्रसाद नौटियाल व वीरेंद्र प्रसाद नौटियाल पुत्र स्व.भगवती प्रसाद नौटियाल के मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस व फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से देर रात करीब दो बजे तक किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पूर्व घर में राखा खाद्...