फिरोजाबाद, मार्च 1 -- थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित थर्माकोल की फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आसमान में काफी दूर तक धुआं ही धुआं नजर आने लगा। लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी स्थित थर्माकोल की फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग को देख मौके पर लोगो की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। लोगो ने अपने संसाधनों से आग बुझाने के प्रयास किए। इस दौरान फैक्ट्री स्वामी भी यहां पर पहुंच गए तथा खबर मिलने पर इलाका पुलिस तथा दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी सतेंद्र कुमार व दुर्गेश कुमार ने बताया आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताता गया है। आग लगने लाखों रुपये की क्षति बतायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...