नई दिल्ली, अगस्त 1 -- सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ दायर मानहानि मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर लगी रोक शुक्रवार को बढ़ा दी। थरूर ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ ने थरूर के वकील के अनुरोध पर मामले की सुनवाई स्थगित करने के बाद यह आदेश पारित किया। शिकायतकर्ता, भाजपा नेता राजीव बब्बर की ओर से पेश वकील ने मुख्य कार्यवाही दिवस पर सुनवाई की मांग की। इस पर पीठ ने मामले की सुनवाई 15 सितंबर के लिए निर्धारित करते हुए कहा कि क्या विशेष कार्यवाही दिवस? आप इस सब को लेकर इतने भावुक क्यों हैं? चलिए, इसे बंद कर देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...