बगहा, जून 16 -- हरनाटांड़। बगहा -2 प्रखंड के अन्तर्गत भारतीय थारु कल्याण महासंघ के संघ भवन मे रविवार को थरुहट महिला विकास संस्था बैठक आयोजित हुआ जिसमे अध्यक्षता थरुहट महिला विकास संस्था के अध्यक्ष निता कुमारी ने किया एंव संचालन सचिव चानमती देवी ने किया। बैठक मे अध्यक्ष नीता कुमारी ने बताया कि थरुहट क्षेत्र में शराबबंदी पर प्रशासन के सहयोग थरुहट महिला विकास संस्था करेगी। बैठक मे धनवंती कुमारी,प्रियंका कुमारी ,पुनम कुमारी,दर्गावती देवी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...