अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- कटेहरी, संवाददाता। भीटी तहसील क्षेत्र के थरियाकला के लुद्दुर का पुरवा में आबादी की भूमि की पैमाइश और निशानदेही न होने से दो पक्षों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है। पीड़ित पक्ष के श्रीराम निषाद, संजय कुमार, धर्मेंद्र, मलखान, विरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सतेंद्र कुमार, अजय कुमार व अन्य लोगों का कहना है कि उनके मकान आबादी में बने हैं। सीमांकन स्पष्ट न होने के कारण आए दिन कहासुनी और झगड़े की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के राजेश गोस्वामी जबरन कब्जा करने की नीयत से हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचते हैं और जेसीबी मशीन से भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं, जिससे गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि आबा...